फरसाबहार पमशाला में कंवर समाज सम्मेलन: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को मिला ‘कंवर रत्न’ सम्मान, ₹12.22 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण
फरसाबहार के पमशाला में आयोजित अखिल भारतीय आदिवासी कंवर समाज के वार्षिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय हुए शामिल, ₹12.22 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात

जशपुर | 15 जनवरी 2026।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज जशपुर जिले के फरसाबहार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पमशाला में आयोजित अखिल भारतीय आदिवासी कंवर समाज के वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए। इस अवसर पर समाज की ओर से मुख्यमंत्री को उनके सामाजिक योगदान और जनकल्याणकारी कार्यों के लिए “कंवर रत्न” सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया गया।


सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि यह सम्मान उन्हें सदैव अपने दायित्वों की याद दिलाता रहेगा और समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी को और अधिक मजबूत करेगा।
₹12.22 करोड़ के 12 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन
मुख्यमंत्री श्री साय ने सम्मेलन के दौरान ₹12.22 करोड़ की लागत से स्वीकृत 12 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया। उन्होंने कहा कि ये विकास कार्य क्षेत्र के बुनियादी ढांचे, शिक्षा, आवागमन और जन-सुविधाओं को सशक्त बनाएंगे तथा स्थानीय विकास को नई गति प्रदान करेंगे।
मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि
“बच्चों की सफलता ही समाज के उज्ज्वल भविष्य की सबसे मजबूत नींव है।”
श्रीराधा कृष्ण मंदिर में सपत्नीक पूजा-अर्चना
जशपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने ग्राम पमशाला स्थित श्रीराधा कृष्ण मंदिर में सपत्नीक विधिवत पूजा-अर्चना कर छत्तीसगढ़वासियों के सुख, समृद्धि और शांति की कामना की।
समाज व क्षेत्र के विकास का संकल्प
अखिल भारतीय आदिवासी कंवर समाज के सम्मेलन में बड़ी संख्या में समाजजन, जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सम्मेलन सामाजिक एकता, सांस्कृतिक संरक्षण और विकास के संकल्प के साथ सम्पन्न हुआ।
इबनुल खान
एडिटर-इन-चीफ , जशपुर टाइम्स – सच सब तक







