जशपुर में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, आदि बाबा के दौरे से कार्यकर्ताओं में उत्साह
शर्मा निवास कांसाबेल में कांग्रेस नेताओं से चर्चा, बगीचा में दिखा उत्साह

कोतबा / कांसाबेल / बगीचा, जशपुर | जशपुर टाइम्स
सरगुजा के राजकुमार आदित्येश्वर शरण सिंह देव (आदि बाबा), जो छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव के वारिस हैं, गुरुवार को जशपुर जिले के दौरे पर रहे। उनके आगमन पर कोतबा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आत्मीय स्वागत किया।

कार्यकर्ताओं से भेंट-मुलाकात के बाद आदि बाबा का काफिला कांसाबेल स्थित शर्मा निवास पहुँचा। यहाँ जिलेभर से पहुँचे स्थानीय कांग्रेसी नेता, युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं अन्य कांग्रेसजनों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत-सत्कार किया। शर्मा निवास में आदि बाबा ने नाश्ता ग्रहण किया और इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न राजनीतिक व जनहित के मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने शर्मा परिवार सहित उपस्थित लोगों से आत्मीय मुलाकात की।
🔹 धान खरीदी को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप
जशपुर टाइम्स से बातचीत में आदि बाबा ने धान खरीदी के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों का 100 प्रतिशत धान खरीदी करने में लगातार टालमटोल कर रही है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि “कांग्रेस किसानों के हक की लड़ाई हर स्तर पर मजबूती से लड़ती रहेगी।”
🔹 युवा कांग्रेस कार्यक्रम में सहभागिता
इसके पश्चात आदि बाबा अपने अगले गंतव्य के लिए रवाना हुए। वे अपने करीबी रवि शर्मा के साथ अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने निकले। आगे चलकर बगीचा विधानसभा क्षेत्र के कुतमा पंचायत में आयोजित युवा कांग्रेस के विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम में उन्होंने शिरकत की। इस अवसर पर जशपुर के पूर्व विधायक विनय भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी ने जिले में कांग्रेस संगठन की सक्रियता और मजबूती को दर्शाया।

———————————-
ibnul khan
aditor-in-chief
जशपुर टाइम्स- सच सब तक






