जनकल्याणजशपुरलोकल न्यूज़

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जशपुर को शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक सौगात

दो वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक प्रगति, छात्रावास, विद्यालय और महाविद्यालयों को मिली करोड़ों की सौगात

जशपुर | 05 जनवरी 2026 | jashpur times 
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में बीते दो वर्षों के दौरान जशपुर जिले ने शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक प्रगति दर्ज की है। प्रदेश सरकार की दूरदर्शी नीतियों और “जन-जन तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा” के संकल्प ने जिले के शैक्षणिक भविष्य को नई दिशा दी है।

छात्रावास और आवासीय सुविधाओं को बड़ी मजबूती

शिक्षा विभाग की सबसे बड़ी उपलब्धियों में
24 नए पोस्ट मैट्रिक एवं प्री-मैट्रिक छात्रावास भवनों के निर्माण के लिए
41 करोड़ 59 लाख रुपये की स्वीकृति शामिल है।
इससे दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और स्थायी आवासीय व्यवस्था मिलेगी, जिससे उनकी पढ़ाई निर्बाध रूप से जारी रह सकेगी।


आदिवासी अंचल के बच्चों के लिए एकलव्य विद्यालय

आदिवासी छात्रों को सशक्त शैक्षणिक माहौल देने के उद्देश्य से
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय फरसाबहार एवं ढूंढरुडांड के भवन निर्माण हेतु
37 करोड़ 80 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
ये विद्यालय आदिवासी बच्चों के लिए नई उम्मीद, नई ऊर्जा और बड़े सपनों की उड़ान साबित होंगे।


उच्च शिक्षा को मिला विस्तार

उच्च शिक्षा को और अधिक सुलभ बनाने के लिए—

  • मनोरा में शासकीय नवीन महाविद्यालय भवन के लिए 4.61 करोड़ रुपये
  • करडेगा और फरसाबहार में नए महाविद्यालयों की स्थापना को मंजूरी

इसके बाद अब जशपुर के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए बड़े शहरों की ओर पलायन नहीं करना पड़ेगा


स्कूल भवन और बुनियादी ढांचे में निवेश

विद्यालयी शिक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में—

  • 8 विभिन्न स्कूल भवनों के निर्माण के लिए 6 करोड़ 19 लाख रुपये
  • फरसाबहार में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का शुभारंभ, जिससे क्षेत्र के युवाओं को आगे की पढ़ाई का अवसर मिलेगा

दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए विशेष पहल

समानता आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए
1.77 करोड़ रुपये की लागत से दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु आदर्श आवासीय परिसर के निर्माण को स्वीकृति दी गई है।
इससे विशेष आवश्यकता वाले छात्रों को सुरक्षा, सुविधा और उपयुक्त शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध होंगे।


आदर्श विद्यालयों का विकास

इसके अतिरिक्त—

बगिया एवं बंदरचूआ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को
आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करने हेतु 3 करोड़ 18 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
यहाँ आधुनिक संसाधन, स्मार्ट क्लास और उन्नत शिक्षण वातावरण छात्रों को मिलेगा।


भविष्य में निवेश: शिक्षा से सशक्त जशपुर

यह व्यापक शैक्षणिक विकास केवल भवन निर्माण तक सीमित नहीं, बल्कि
जशपुर की आगामी पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य में किया गया दीर्घकालिक निवेश है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की दूरदृष्टि और संकल्प से आज जशपुर
“शिक्षा सम्पन्न – भविष्य सुरक्षित” की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।


जशपुर टाइम्स | सच सब तक

IBNUL KHAN

ADITOR-IN-CHIEF

jashpur times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!