SSP शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में गुम बच्चों की तलाश का विशेष अभियान
टेक्निकल टीम और मुखबिर सूचना से हुई बरामदगी, ऑपरेशन मुस्कान निरंतर जारी

जशपुर पुलिस ब्रेकिंग | ऑपरेशन मुस्कान
जशपुर | 04 जनवरी 2026
जशपुर पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान लगातार सफल साबित हो रहा है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्ज मामलों में पुलिस ने दो गुम नाबालिग बालिकाओं को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा, जिससे परिवारों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई।
दो अलग मामले, एक लक्ष्य — सुरक्षित बचपन
यह कार्रवाई थाना सिटी कोतवाली जशपुर एवं थाना नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत की गई।
सिटी कोतवाली जशपुर मामला
सिटी कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम निवासी महिला ने 21 दिसंबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी 18 दिसंबर को कंप्यूटर क्लास जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल गुम इंसान एवं बीएनएस की धारा 137(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस की टेक्निकल टीम, मुखबिर सूचना और परिजनों के सहयोग से बालिका को चौकी दोकड़ा क्षेत्र से 03 जनवरी 2026 को सकुशल बरामद कर लिया गया।
पूछताछ में बालिका ने बताया कि वह घर वालों से नाराज़ होकर अपनी सहेली के पास चली गई थी। उसके साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, सहायक उप निरीक्षक मनेश्वर साहनी एवं महिला आरक्षक जया देवी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

थाना नारायणपुर मामला (गंभीर अपराध)
नारायणपुर थाना क्षेत्र के एक ग्राम में 14 वर्ष 08 माह की नाबालिग बालिका के गुम होने की रिपोर्ट 03 जनवरी 2026 को दर्ज की गई थी। जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि पड़ोस के गांव का युवक लक्ष्मण राम (21 वर्ष) बालिका को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है।
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी के घर दबिश दी और नाबालिग बालिका को बरामद कर आरोपी को हिरासत में लिया।पीड़िता के कथन के आधार पर आरोपी के विरुद्ध
बीएनएस की धारा 64, 65(1), 71, 87 एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
मेडिकल परीक्षण के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमार कश्यप, सहायक उप निरीक्षक रामनाथ राम, प्रधान आरक्षक अनुज एक्का, आरक्षक कुलदीप खलखो एवं महिला आरक्षक अर्चना किरण तिग्गा की अहम भूमिका रही।
SSP का बयान
इस संबंध में शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस गुम बच्चों के मामलों को लेकर अत्यंत संवेदनशील है।
ऑपरेशन मुस्कान के तहत न केवल गुम नाबालिगों को सुरक्षित वापस लाया जा रहा है, बल्कि अपराधियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई भी सुनिश्चित की जा रही है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन मुस्कान लगातार जारी रहेगा।
ibnul khan
aditor-in-chief
जशपुर टाइम्स | सच सब तक





