यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के लिए कलेक्टर रोहित व्यास व एसएसपी शशि मोहन सिंह ने निकाली बाइक रैली
जशपुर में हेलमेट जागरूकता बाइक रैली, कलेक्टर व एसएसपी रहे मौजूद

जशपुर | जशपुर टाइम्स | 02 जनवरी 2026
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जशपुर में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को कलेक्टर जशपुर रोहित व्यास एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में हेलमेट जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया।
इस बाइक रैली में 70 से अधिक पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। सभी प्रतिभागियों ने हेलमेट पहनकर जशपुर की सड़कों पर मोटरसाइकिल चलाते हुए आम नागरिकों को हेलमेट पहनने एवं यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया।
पुलिस अनुविभागीय कार्यालय से शुरू हुई रैली
रैली की शुरुआत पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय परिसर से हुई, जो जशपुर शहर के महाराजा चौक, बस स्टैंड, गिरांग चौक होते हुए नेशनल हाईवे-43 पर ग्राम घोलेंगे तक पहुंची। इसके पश्चात रैली डोड़का चौरा चौक, गम्हरिया चौक, हाउसिंग बोर्ड, रणजीता स्टेडियम चौक से गुजरते हुए पुनः पुलिस अनुविभागीय कार्यालय में संपन्न हुई।
कलेक्टर ने की हेलमेट पहनने की अपील
इस अवसर पर कलेक्टर जशपुर रोहित व्यास ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय चालक एवं पीछे बैठने वाला दोनों अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनें। उन्होंने कहा कि हेलमेट का उपयोग कर हम अपने जीवन को सुरक्षित रख सकते हैं।
एसएसपी ने बताया हेलमेट की अहमियत
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि मोटरसाइकिल चलाते समय की गई एक छोटी सी लापरवाही भी जीवन को असुरक्षित बना सकती है। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में अधिकांश मौतें सिर में गंभीर चोट लगने के कारण होती हैं। हेलमेट पहनने से दुर्घटना की स्थिति में जान की क्षति की संभावना काफी कम हो जाती है। उन्होंने नागरिकों से सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत आयोजन
गौरतलब है कि जशपुर पुलिस द्वारा 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इस दौरान जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी अभियान के तहत यह हेलमेट बाइक रैली आयोजित की गई।
रैली के दौरान यातायात नियमों के पालन का संदेश देते हुए पुलिस-प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
ibnul khan
editor-in-chief
jashpur times





