छत्तीसगढ़जनकल्याणजशपुरलोकल न्यूज़

जशपुर: 36वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह शुरू, SSP शशि मोहन सिंह ने साझा किए आंकड़े

31 जनवरी तक चलेगा जागरूकता अभियान, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने का लक्ष्य

जशपुर | 01 जनवरी 2026
जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 36वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का शुभारंभ किया गया। यह अभियान 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक जिलेभर में संचालित किया जाएगा।

कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, जशपुर के प्रांगण में भारत सरकार के परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (रोड सेफ्टी) तथा पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर जशपुर श्री रोहित व्यास ने की। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जशपुर श्रीमती रायमुनि भगत तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविंद भगत उपस्थित रहे।


सड़क दुर्घटनाओं में उतार-चढ़ाव, पुलिस का सख्त रुख

जशपुर जिले में सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर के आंकड़ों पर नजर डालें तो वर्ष 2023 में 256, वर्ष 2024 में 341 तथा वर्ष 2025 में 310 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई। पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार जागरूकता अभियान एवं सख्त प्रवर्तन के चलते वर्ष 2024 की तुलना में वर्ष 2025 में मृत्यु दर में 9% की कमी आई है।


यातायात नियमों के उल्लंघन पर बड़ी कार्रवाई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं यातायात नियमों की अनदेखी के कारण होती हैं। इसी को देखते हुए वर्ष 2025 में जिलेभर में सख्त कार्रवाई की गई—

  • नशे में वाहन चलाने के 326 प्रकरणों में
    ₹31 लाख 75 हजार का जुर्माना
  • बिना सीट बेल्ट के 941 प्रकरण
  • बिना हेलमेट के 1644 प्रकरण
  • अन्य उल्लंघनों (ओवर स्पीड, ओवरलोडिंग, नो पार्किंग आदि) में
    19,824 प्रकरणों में ₹46 लाख 11 हजार 900 का चालान

EEE मॉडल पर काम कर रही जशपुर पुलिस

एसएसपी ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जशपुर पुलिस ट्रिपल ई (EEE) मॉडल पर कार्य कर रही है—

  • Engineering: दुर्घटनाजन्य स्थानों पर सड़क सुधार, साइन बोर्ड
  • Education: स्कूल, कॉलेज, बाजारों में जागरूकता कार्यक्रम
  • Enforcement: नियम उल्लंघन पर सख्त चालानी कार्रवाई

गोल्डन आवर व राहगीर योजना की जानकारी

कलेक्टर रोहित व्यास ने अपने संबोधन में कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति के लिए पहला एक घंटा (Golden Hour) अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने राहगीर योजना (Good Samaritan) के तहत आम नागरिकों से दुर्घटना में घायलों की सहायता करने की अपील की और बताया कि मदद करने वाले व्यक्ति को किसी प्रकार की कानूनी परेशानी नहीं होगी, बल्कि उन्हें प्रोत्साहित भी किया जाएगा।


सड़क सुरक्षा माह में होंगे ये आयोजन

36वें सड़क सुरक्षा माह के दौरान जशपुर पुलिस द्वारा—

  • हेलमेट व सीट बेल्ट जागरूकता रैली
  • स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम
  • सड़क सुरक्षा पर लघु फिल्मों का प्रदर्शन
  • दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों में विशेष अभियान
  • चौपाल, नुक्कड़ नाटक एवं रक्तदान शिविर
    आयोजित किए जाएंगे।

कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी, डीएसपी मंजूलता बाज, आशा तिर्की, रक्षित निरीक्षक अमरजीत खूंटे, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, यातायात प्रभारी उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा, पत्रकारगण सहित लगभग 400 स्कूली छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


ibnul khan 

aditor-in chief JASHPUR TIMES 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!