नूतन सिदार के नेतृत्व में जशपुर का सूचना तंत्र हुआ मजबूत, जनसंपर्क विभाग की भूमिका सराहनीय
पारदर्शिता और जनजागरूकता के क्षेत्र में जनसंपर्क विभाग की प्रभावी पहल

जशपुर में सूचना तंत्र की नई पहचान
जशपुर।
किसी भी जिले के सुचारु प्रशासन के लिए सबसे अहम भूमिका सूचना के सही, समयबद्ध और विश्वसनीय प्रवाह की होती है। जशपुर जिले में यह जिम्मेदारी जिला जनसंपर्क अधिकारी नूतन सिदार और उनकी टीम द्वारा प्रभावी ढंग से निभाई जा रही है। शासन की योजनाओं को आम जनता तक पहुँचाने के साथ-साथ जिले की सकारात्मक पहचान गढ़ने में जनसंपर्क विभाग की सक्रियता अब साफ दिखाई देने लगी है।
सूचना व्यवस्था में आई नई गति
नूतन सिदार के नेतृत्व में जनसंपर्क विभाग ने पारंपरिक माध्यमों के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफार्मों को भी मजबूती से अपनाया है। परिणामस्वरूप जिले की प्रशासनिक गतिविधियाँ, विकास कार्य और जनकल्याणकारी योजनाएँ अब तेज़ी से लोगों तक पहुँच रही हैं।
दूरस्थ ग्रामीण अंचलों तक महतारी वंदन योजना, किसान न्याय योजना, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं की जानकारी समय पर पहुँचने लगी है।
मीडिया और प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय
जनसंपर्क विभाग की टीम ने स्थानीय मीडिया संस्थानों और पत्रकारों के साथ संवाद को मजबूत किया है। इससे न केवल सूचनाओं का प्रवाह सहज हुआ है, बल्कि अफवाहों और भ्रामक खबरों पर भी समय रहते नियंत्रण संभव हो पाया है।
सोशल मीडिया के माध्यम से सही तथ्यों के साथ जानकारी साझा कर प्रशासन की पारदर्शिता को भी बल मिला है।
जिले की सकारात्मक छवि को मिला विस्तार
जशपुर की पर्यटन संभावनाओं, सांस्कृतिक विरासत और विकास से जुड़ी सफल कहानियाँ (Success Stories) अब जिला स्तर से आगे बढ़कर राज्य और राष्ट्रीय मंचों तक पहुँच रही हैं। यह बदलाव जनसंपर्क विभाग की योजनाबद्ध कार्यशैली का परिणाम माना जा रहा है।
टीमवर्क बना सफलता की कुंजी
प्रशासनिक अधिकारियों और मीडिया से जुड़े लोगों का मानना है कि नूतन सिदार के साथ उनकी पूरी टीम—फोटोग्राफर, कंटेंट लेखन सहायक और तकनीकी स्टाफ—समर्पण और जिम्मेदारी के साथ कार्य कर रही है। व्यस्त कार्यक्रमों और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद समयबद्धता और गुणवत्ता बनाए रखना टीम की पहचान बन चुकी है।
विकास की दिशा में सकारात्मक संकेत
जिले के प्रबुद्ध नागरिकों और पत्रकार जगत ने जनसंपर्क विभाग की इस सक्रिय भूमिका को जशपुर के समग्र विकास के लिए सकारात्मक संकेत बताया है। सूचना तंत्र के सशक्त होने से शासन और जनता के बीच विश्वास और संवाद और अधिक मजबूत हो रहा है।
ibnul khan
editor-in-chief jashpur times




