क्राइमछत्तीसगढ़जशपुरलोकल न्यूज़

सूचना के चंद घंटों में झारखंड से गुम नाबालिक बालिका बरामद, परिजनों के सुपुर्द, एक आरोपी गिरफ्तार

ऑपरेशन मुस्कान के तहत त्वरित कार्रवाई, परिजनों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

ऑपरेशन मुस्कान | जशपुर टाइम्स

जशपुर/दुलदुला।
ऑपरेशन मुस्कान के तहत जशपुर पुलिस ने सराहनीय कार्रवाई करते हुए थाना दुलदुला क्षेत्र से गुम हुई 15 वर्षीय नाबालिक बालिका को सूचना के चंद घंटों में झारखंड राज्य से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। इस मामले में शादी का झांसा देकर बालिका को भगाने और दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।पुलिस के अनुसार, दिनांक 25.12.2025 को थाना दुलदुला क्षेत्र के एक ग्राम निवासी पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिक बेटी 14.12.2025 की रात से लापता है। परिजनों द्वारा आसपास एवं रिश्तेदारों में खोजबीन के बावजूद कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल गुम इंसान एवं संबंधित धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।

झारखंड से हुई बरामदगी

जांच के दौरान मुखबिर की सूचना एवं परिजनों के सहयोग से पुलिस को जानकारी मिली कि नाबालिक बालिका झारखंड राज्य के जिला सिमडेगा क्षेत्र में आरोपी के साथ मौजूद है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम तत्काल झारखंड रवाना हुई, जहां से आरोपी अशोक यादव (21 वर्ष) के घर से नाबालिक बालिका को सकुशल दस्तयाब किया गया और आरोपी को हिरासत में लिया गया।

 बालिका के कथन पर बढ़ी धाराएं

पुलिस पूछताछ में नाबालिक बालिका ने बताया कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसे बहला-फुसलाकर भगाया और इस दौरान दैहिक शोषण भी किया। बालिका के कथन के आधार पर आरोपी के विरुद्ध बीएनएस की धारा 137(2), 87, 64(2)(ड़), 65(1) एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 4 व 6 जोड़ी गई।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एचएफ डीलक्स मोटर सायकल एवं मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है, जबकि नाबालिक बालिका का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

 पुलिस टीम की अहम भूमिका

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी दुलदुला निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू, प्रधान आरक्षक भरत साहू, महिला आरक्षक सपना इन्दवार एवं नगर सैनिक दुर्गा प्रसाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

एसएसपी जशपुर का बयान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि—

नाबालिक बालिका के गुम होने की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे झारखंड से सुरक्षित बरामद किया है। शादी का झांसा देकर नाबालिक से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। बच्चों और महिलाओं से जुड़े अपराधों में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

इबनुल खान 

एडिटर इन चीफ -जशपुर टाइम्स 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!