
पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलैता चौक के करमीटीकरा में निवासरत शिक्षक गुलाब सिंह जगत के निजी मकान में नकाबपोश बदमाशों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। यह घटना दिनांक 26.12.2025 की रात्रि लगभग 12.00 से 12.30 बजे के मध्य घटित हुई।प्राप्त जानकारी के अनुसार, नकाबपोश बदमाशों ने मकान के पीछे के दरवाजे को तोड़कर घर में प्रवेश किया। घटना के समय घर में शिक्षक, उनकी पत्नी एवं दो बच्चे मौजूद थे। परिजनों द्वारा विरोध किए जाने पर नकाबपोश बदमाशों ने चाकू से हमला किया तथा मंगलसूत्र, सोने की टॉप्स एवं एक मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए।चाकू के हमले में शिक्षक एवं उनके परिजनों को मामूली चोटें आई हैं, जिनका पुलिस द्वारा तत्काल चिकित्सकीय उपचार कराया गया है। शिक्षक की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर जांच विवेचना में लिया गया है।घटना की सूचना मिलते ही जशपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। प्राथमिक जांच में तीन नकाबपोश आरोपियों की संलिप्तता सामने आई है। आरोपियों की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए डॉग स्क्वाड एवं साइबर सेल की सहायता भी ली जा रही है।पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है तथा शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने का प्रयास किया जा रहा है।
IBNUL KHAN
EDITOR-IN-CHIEF JASHPUR TIMES




