
Breaking News | जशपुर पुलिस
जशपुर।
सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्र के ग्राम पुरनानगर, तुरीटोंगरी में हुई हत्या के मामले में जशपुर पुलिस को बड़ा और चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है।
जिस व्यक्ति को मृत मानकर मामला दर्ज किया गया था, वह सीमित खाखा जीवित पाया गया है।
पुलिस के अनुसार, इस प्रकरण में मजिस्ट्रेट के समक्ष शव पहचान की कार्यवाही के दौरान मृतक की पहचान सीमित खाखा के रूप में उसकी मां, पत्नी और भाई द्वारा की गई थी। इसी आधार पर थाना सिटी कोतवाली जशपुर में अप.क्र. 297/2025, बीएनएस की धारा 103(1), 238(क) व 61(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
क्या है पूरा मामला
दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम पुरनानगर के तुरीटोंगरी क्षेत्र में एक अधजला शव मिला है। शव का अधिकांश हिस्सा जला हुआ था, जिससे उसकी पहचान कठिन हो गई थी।
प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया, जिसमें मृत्यु का कारण हत्यात्मक पाया गया।शव अज्ञात होने के कारण पहचान पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी। पुलिस ने शव के फोटो आसपास के थानों में भेजे, गुमशुदा व्यक्तियों की जानकारी जुटाई और टेक्निकल सेल व मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।
चौंकाने वाला खुलासा
जांच के दौरान यह सामने आया कि सीमित खाखा झारखंड के हजारीबाग क्षेत्र में मजदूरी कर रहा था।
हाल ही में जब सीमित खाखा अपने गांव सिटोंगा लौटा, तब परिजनों ने सिटी कोतवाली जशपुर को सूचना दी।पुलिस द्वारा पूछताछ में सीमित खाखा ने पुष्टि की कि वह पिछले कुछ महीनों से हजारीबाग में काम कर रहा था और जीवित है।आगे की कार्रवाई इस मामले में पहले ही चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी।
अब वास्तविक मृतक की पहचान और पूरे घटनाक्रम की पुनः जांच के लिए राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई है।
एसएसपी जशपुर का बयान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि—
परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई थी। अब वास्तविक मृतक की पहचान हेतु विशेष टीम गठित की गई है। प्रकरण की जांच जारी है और विधि अनुसार आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।”
ibnul khan
editor-in-chief
JASHPURTIMES




