क्राइमछत्तीसगढ़जशपुरलोकल न्यूज़

डेम में छुपाई गई दो लाशें बरामद, जशपुर पुलिस का बड़ा खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

गुमशुदगी से हत्या तक की कहानी, पुलिस जांच में सामने आया सनसनीखेज सच

Breaking News | जशपुर पुलिस

जशपुर/तुमला
जशपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए थाना तुमला क्षेत्र के दो गुमशुदा युवकों की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने कागजपुड़ा डेम से दोनों युवकों के शव बरामद कर लिए हैं, जबकि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। चार अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

पुलिस के अनुसार, दिनांक 12 दिसंबर 2025 से ग्राम सेरमाटोली, चौकी कोल्हेनझरिया निवासी

  • दिलीप राम खड़िया (23 वर्ष)
  • विलियम कुजूर (31 वर्ष)
    लापता थे। परिजनों की सूचना पर 14.12.2025 को थाना तुमला में गुम इंसान दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।

जांच में हुआ सनसनीखेज खुलासा

पुलिस की तफ्तीश में सामने आया कि ग्राम डांगबंधी के जंगल के पास एक अरहर के खेत में जंगली सूअर को मारने के लिए खुले बिजली करंट का तार बिछाया गया था। इसी करंट की चपेट में आने से दोनों युवकों की मौत हो गई।मौत के बाद आरोपियों ने सबूत छिपाने के उद्देश्य से दोनों शवों को बोरे में भरकर कागजपुड़ा डेम में फेंक दिया। एक आरोपी गिरफ्तार, चार फरारमुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आयटू लोहार (30 वर्ष), निवासी ग्राम डांगबंधी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने डेम से दोनों शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराया।

डॉक्टरों की रिपोर्ट में मौत का कारण करंट से झुलसना बताया गया है।
मामले में थाना तुमला में बीएनएस की धारा 105, 238 एवं 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।पुलिस ने मामले से जुड़े चार अन्य आरोपियों को चिन्हित कर लिया है, जो फिलहाल फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

पुलिस अधिकारियों की अहम भूमिका

इस पूरे मामले के खुलासे में
एसडीओपी पत्थलगांव धुर्वेश कुमार जायसवाल,
थाना प्रभारी तुमला निरीक्षक कोमल सिंह नेताम,
चौकी प्रभारी कोल्हेनझरिया एएसआई टेकराम सारथी
की महत्वपूर्ण भूमिका रही।एसएसपी जशपुर का बयान – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि दो गुमशुदा व्यक्तियों की मौत जंगली सूअर के लिए बिछाए गए बिजली करंट की चपेट में आने से हुई। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र की जाएगी 

ibnul khan

editor-in-chief jashpur times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!