सेंट्रल बैंक BC केंद्र से 1.58 लाख की चोरी, मामला दर्ज
सेंट्रल बैंक BC केंद्र में बड़ी चोरी, पुलिस जांच में जुटी



जशपुर | 15 दिसंबर 2025
पत्थलगाव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत शेखपुर में स्थित एक कंप्यूटर ग्राहक सेवा केंद्र में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर केंद्र से लाखों रुपये मूल्य की मशीनें और नकदी लेकर फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त ग्राहक सेवा केंद्र सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट (BC) के रूप में संचालित किया जा रहा था। दुकान संचालक ने बताया कि शुक्रवार शाम रोज़ की तरह केंद्र बंद कर वे घर चले गए थे। शनिवार सुबह जब वे दुकान पहुंचे तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण और स्थानीय लोग मौके पर एकत्र हो गए। जांच के दौरान पाया गया कि दुकान के अंदर रखा सारा सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम देते हुए कंप्यूटर, प्रिंटर, कैश काउंटिंग मशीन, लैमिनेशन मशीन, थर्मल प्रिंटर सहित अन्य बैंकिंग उपकरण चोरी कर लिए।
दुकान संचालक के अनुसार, गल्ले में रखे करीब 1 लाख 10 हजार रुपये नकद भी चोर अपने साथ ले गए। चोरी गई मशीनों और नकदी की कुल कीमत लगभग 1 लाख 58 हजार रुपये आंकी गई है। बताया गया कि यह ग्राहक सेवा केंद्र करीब एक वर्ष पूर्व ही शुरू किया गया था और सभी मशीनें नई थीं, जिससे संचालक को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
घटना की जानकारी मिलने पर दुकान संचालक ने पत्थलगाव थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों और अन्य सुरागों के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
-ibnul khan
editor in chief jashpur times



