मेले के दौरान थाना प्रभारी सहित पुलिस बल तैनात, भीड़ प्रबंधन और कानून-व्यवस्था पर विशेष नजर
भीड़ नियंत्रण से लेकर कानून-व्यवस्था तक पुलिस रही पूरी तरह सतर्क

पत्थलगांव | जशपुर टाइम्स
पत्थलगांव क्षेत्र के तमता में आयोजित प्रसिद्ध केशलापाठ पहाड़ सार्वजनिक मेले के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। आयोजन स्थल पर थाना प्रभारी सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी, जिससे मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं और नागरिकों ने स्वयं को सुरक्षित महसूस किया।
मेले के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा लगातार क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। भीड़ प्रबंधन के साथ-साथ कानून-व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया गया। संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई थी, वहीं वॉकी-टॉकी के माध्यम से अधिकारियों के बीच निरंतर समन्वय बनाए रखा गया।

स्थानीय नागरिकों एवं व्यापारियों ने पुलिस की सक्रिय भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि मजबूत सुरक्षा व्यवस्था के चलते मेला शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संचालित हो रहा है।पुलिस प्रशासन ने आम जनता से सहयोग बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों में सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि लोग निश्चिंत होकर धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों में शामिल हो सकें।
Jashpur Times | Pre-Launch Coverage
Official Launch Coming Soon
ibnul khan
Editor-in-chief JASHPUR TIMES




