रायपुर में आईएसईआई एक्सीलेंस प्रोग्राम, औद्योगिक सुरक्षा को लेकर हुआ विचार-मंथन
राजधानी रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य, सुरक्षा और आपदा प्रबंधन पर हुआ गहन मंथन

राजधानी रायपुर स्थित होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में इंस्टीट्यूशन ऑफ सेफ्टी इंजीनियर्स (इंडिया) द्वारा ‘आईएसईआई एक्सीलेंस प्रोग्राम 2025’ का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य औद्योगिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण एवं आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाना तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों, संस्थानों एवं औद्योगिक इकाइयों को सम्मानित करना रहा।
गरिमामय उपस्थिति
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन रहे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में दिलीप वासनीकर, आयुक्त रायपुर; डॉ. राज्जू कुमार, डिप्टी चीफ इंस्पेक्टर ऑफ फैक्ट्री; अनिमा कुजूर, डिविजनल कमांडेंट एसडीआरएफ रायपुर; रिचा मिश्रा, एएसपी ट्रैफिक दुर्ग डिविजन तथा डॉ. मोनिका सेठी शर्मा, कुलपति के.के. मोदी विश्वविद्यालय, दुर्ग उपस्थित रहीं।
इसके अतिरिक्त देशभर से आए वरिष्ठ अधिकारी, सुरक्षा विशेषज्ञ एवं उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में सहभागिता की।
दीप प्रज्वलन व सुरक्षा शपथ से हुई शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सुरक्षा शपथ के साथ हुई। मुख्य अतिथि श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी देश की प्रगति उसके नागरिकों के स्वास्थ्य एवं कार्यस्थलों की सुरक्षा से जुड़ी होती है। उन्होंने कहा कि आईएसईआई जैसी संस्थाएं सुरक्षित, दुर्घटनामुक्त और जागरूक समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
उन्होंने दुर्घटना रोकथाम, स्वास्थ्य सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण एवं आपदाओं के दौरान होने वाले नुकसान को कम करने के लिए आईएसईआई के प्रयासों की सराहना करते हुए छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश को सुरक्षित कार्य संस्कृति अपनाने का आह्वान किया।
प्रतिष्ठित कंपनियों की सहभागिता
कार्यक्रम में एल एंड टी, टाटा स्टील, बीएसईएस राजधानी पावर, एचएल एग्रो प्रोडक्ट्स, भारतीय रेल बिजली कंपनी, केईसी इंटरनेशनल, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एंथम बायोसाइंसेज़, रिन्यू फोटोवोल्टेइक्स, डीबी पावर, एचपीसीएल, बाल्को, जायसवाल नेको, डालमिया सीमेंट, यूनिक्वो, दिनेशचंद्र आर. अग्रवाल इंफ्राकॉन, एडवांटा एंटरप्राइजेज, एलईडीईसी एवं आरएनएसएन सेरियेट सहित कई प्रतिष्ठित औद्योगिक संस्थानों ने भाग लिया।
उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान
प्रदेश एवं देश के विभिन्न हिस्सों से आए सुरक्षा, औद्योगिक, अग्नि सुरक्षा एवं पर्यावरण से जुड़े विशेषज्ञों और पेशेवरों को उनके उल्लेखनीय योगदान तथा सुरक्षित कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सम्मानित किया गया।
आईएसईआई के उद्देश्यों पर प्रकाश
इस अवसर पर डॉ. एस. रामपुरी ने आईएसईआई द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्था देश-विदेश में सुरक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं आपदा प्रबंधन से जुड़े प्रशिक्षण कार्यक्रम, जागरूकता सत्र एवं तकनीकी कार्यशालाएं आयोजित करती है।
उन्होंने बताया कि आईएसईआई
“Accident Prevention | Green Environment | Safer Community”
के सिद्धांत पर कार्य करते हुए समाज को अधिक सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
सफल आयोजन में टीम की भूमिका
आईएसईआई टीम के श्री सनाउल्लाह, डॉ. एम. एस. नवाज, श्री एम. ए. नवाज, श्री तौसीफ सहित अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञ व्याख्यान, तकनीकी सत्र एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम का समापन निदेशक सुश्री तमन्ना अफ़रोज़ द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।
ibnul khan
editor-in-chief, jashpur times






