NH-43 बेलाघाट हादसा: ट्रक–वैगनआर की भीषण भिड़ंत, चेटबा निवासी युवक गंभीर, ट्रक चालक फरार
बेलाघाट के पास NH-43 पर ट्रक और वैगनआर की आमने-सामने टक्कर, युवक गंभीर रूप से घायल, चालक फरार

कांसाबेल (जशपुर)।
नेशनल हाईवे-43 पर बेलाघाट के समीप आज सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना ने अफरा-तफरी मचा दी। सुबह करीब 11 बजे तेज रफ्तार ट्रक और वैगनआर कार के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयावह थी कि वैगनआर के परखच्चे उड़ गए और चालक वाहन में बुरी तरह फंस गया।
टक्कर के बाद ट्रक चालक फरार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वैगनआर कार (CG 14 MU 0838) कांसाबेल की ओर आ रही थी, जबकि सामने से जशपुर की ओर जा रहा ट्रक (WB 11 F 6918) अनियंत्रित होकर कार से जा भिड़ा। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
घायल युवक की पहचान, हालत गंभीर
दुर्घटना में घायल युवक की पहचान पवन गुप्ता (27 वर्ष), पिता बजरंग गुप्ता, निवासी चेटबा के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों की तत्परता से पुलिस को सूचना दी गई और घायल को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कांसाबेल पहुंचाया गया।
हायर सेंटर रेफर
चिकित्सकों के अनुसार पवन गुप्ता को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
पुलिस ने संभाली स्थिति
सूचना मिलते ही कांसाबेल पुलिस मौके पर पहुंची, क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
एक नजर में
- समय: सुबह लगभग 11:00 बजे
- स्थान: बेलाघाट, नेशनल हाईवे-43 (कांसाबेल)
- घायल: पवन गुप्ता (27), निवासी चेटबा
- वाहन: वैगनआर (CG 14 MU 0838), ट्रक (WB 11 F 6918)
- स्थिति: गंभीर, हायर सेंटर रेफर
ibnul khan
aditor in chief
जशपुर टाइम्स – सच सब तक




