मयाली में लोहार समाज परिवार मिलन सह वन भोज कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न
जिलेभर से समाजबंधु परिवार सहित हुए शामिल, एकता–संस्कार और सामाजिक जागरूकता का दिया संदेश

मयाली (जशपुर) | जशपुर टाइम्स
जशपुर जिले के मयाली स्थित नेचर कैंप में जिला स्तरीय लोहार समाज संगठन सह सेवा समिति, जशपुर (छ.ग.) के तत्वावधान में लोहार समाज परिवार मिलन सह वन भोज कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में जिले के सभी विकासखंडों से पदाधिकारी एवं समाजबंधु अपने-अपने परिवारों सहित उपस्थित रहे। महिलाओं, पुरुषों, बच्चों एवं बुजुर्गों की व्यापक सहभागिता ने आयोजन को पारिवारिक, सौहार्दपूर्ण और उत्सवमय स्वरूप प्रदान किया।
स्वागत एवं सामाजिक सहभागिता
कार्यक्रम में पहुंचे सभी परिवारों एवं आगंतुकों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर सभी समाजबंधुओं का आपसी परिचय कराया गया, जिससे समाज में आपसी पहचान, आत्मीयता और भाईचारा और अधिक मजबूत हुआ।
जिला अध्यक्ष का उद्बोधन
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री विजय विश्वकर्मा जी ने कहा—“आज मयाली में आयोजित लोहार समाज परिवार मिलन सह वन भोज कार्यक्रम में आप सभी समाजबंधुओं की उपस्थिति ने इस आयोजन को सफल बनाया है। आप सभी ने अपना अमूल्य समय निकालकर कार्यक्रम को सफल बनाया, इसके लिए मैं हृदय से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता हूँ।”
उन्होंने आगे कहा—“आप सभी के सहयोग से लोहार समाज आज एक नई दिशा में आगे बढ़ रहा है। आने वाले समय में समाज आपकी एकता, सहभागिता और समर्पण से और अधिक सशक्त होगा। समाज के प्रत्येक व्यक्ति का इसमें महत्वपूर्ण योगदान है।”
समाज के उद्देश्य पर प्रकाश
जिला अध्यक्ष ने समाज के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि—
लोहार समाज का लक्ष्य रहन-सहन, खान-पान, उठना-बैठना, लेन-देन, भरो-भारती तथा जन्म से मृत्यु तक की सामाजिक परंपराओं में एकरूपता लाना और समाज में भाईचारे को मजबूत बनाए रखना है।
साथ ही समाज में व्याप्त नशा-पान, बाल विवाह, दहेज प्रथा, धर्म परिवर्तन, भवन तस्करी एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूकता फैलाकर उन्हें दूर करना भी इस प्रकार के आयोजनों का मुख्य उद्देश्य है।
उन्होंने कहा—“आज महिलाओं, बुजुर्गों, युवाओं और बच्चों की सक्रिय सहभागिता यह सिद्ध करती है कि हमारा समाज संगठित, जागरूक और आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।”
मनोरंजन एवं खेल गतिविधियाँ
कार्यक्रम के दौरान मनोरंजन एवं खेल गतिविधियों का भी आयोजन किया गया, जिसमें—
- बच्चों के लिए जलेबी दौड़ एवं कुर्सी दौड़,
- महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़,
- पुरुषों के लिए भी कुर्सी दौड़ आयोजित की गई।
सभी प्रतियोगिताओं में समाजबंधुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विजेताओं को तालियों के साथ प्रोत्साहित किया गया।
वन भोज एवं सांस्कृतिक वातावरण
कार्यक्रम के अंत में सामूहिक वन भोज का आयोजन किया गया। भोजन उपरांत नृत्य, आपसी संवाद और पारिवारिक मेल-जोल के साथ यह कार्यक्रम अत्यंत आनंदपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
इबनुल खान
एडिटर-इन-चीफ
जशपुर टाइम्स – सच सब तक





