खेलछत्तीसगढ़जशपुरलोकल न्यूज़

पुलिस के पहुंचते ही बदमाश पिकअप छोड़कर फरार, पुलिस वाहन पर पथराव, CCTV के आधार पर तलाश तेज

कुनकुरी में ATM लूट का प्रयास विफल, पुलिस वाहन पर पथराव

जशपुर पुलिस ब्रेकिंग | बड़ी वारदात टली

जशपुर | कुनकुरी
कुनकुरी थाना क्षेत्र में जशपुर पुलिस की सतर्क रात्रि गश्त ने एक बड़ी आपराधिक वारदात को होने से पहले ही नाकाम कर दिया। समय रहते पुलिस की सक्रियता से ATM लूट की साजिश विफल हो गई, हालांकि आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहे।


           

PNB ATM से जुड़ा गंभीर मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार,
रात्रि लगभग 01:00 से 02:00 बजे के बीच कुनकुरी स्थित Punjab National Bank (PNB) के ATM बूथ को अज्ञात आरोपियों ने निशाना बनाया।आरोपियों ने ATM मशीन को रस्सी से बांधकर पिकअप वाहन की मदद से उखाड़ने का प्रयास किया। इसी दौरान रात्रि गश्त पर तैनात पुलिस टीम की सतर्कता से घटना का पता चला।


पुलिस पर पथराव, वाहन क्षतिग्रस्त

पुलिस टीम द्वारा पीछा किए जाने पर आरोपियों ने
पिकअप वाहन में पहले से रखे पत्थरों से पुलिस वाहन पर हमला कर दिया, जिससे पुलिस वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हुआ।
हालांकि, किसी पुलिसकर्मी को गंभीर चोट की सूचना नहीं है।


कुंजारा जंगल के पास छोड़ा वाहन

घटना के बाद आरोपी पिकअप वाहन से फरार होकर
तपकरा की ओर भागे और कुंजारा जंगल के पास वाहन छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए।

छोड़े गए पिकअप वाहन का नंबर:
JH 07 E 9167


CCTV खंगाले जा रहे, सघन तलाश जारी

घटना की गंभीरता को देखते हुए:

  • घटनास्थल एवं आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं
  • आरोपियों द्वारा छोड़े गए वाहन की फॉरेंसिक व तकनीकी जांच की जा रही है
  • अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है

जशपुर पुलिस पूरी तरह अलर्ट

जशपुर पुलिस पूरे मामले की पेशेवर तरीके से जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


जशपुर टाइम्स | सच सब तक

खबर से जुड़े हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए।

ibnul khan

editor-in-chief ( जशपुर टाइम्स )

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!