किराना व्यवसायी के घर हुई चोरी का खुलासा, आरोपी रोशन भारती गिरफ्तार, भेजा गया जेल

जशपुर | जशपुर टाइम्स | 03 जनवरी 2026थाना सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्र अंतर्गत किराना व्यवसायी के घर हुई चोरी के मामले में जशपुर पुलिस ने त्वरित व पेशेवर कार्रवाई करते हुए आरोपी चोर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी गया मोबाइल फोन, नगद राशि एवं चोरी की रकम से खरीदी गई सामग्री सहित कुल ₹26,500 का मशरूका बरामद किया है।
दिनांक 02.01.2026 को प्रार्थी ईश्वर राम यादव, उम्र 42 वर्ष, निवासी कदमटोली जशपुर, द्वारा थाना सिटी कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। प्रार्थी ने बताया कि उनका मिलन चौक जशपुर में किराना जनरल स्टोर है।
दिनांक 01.01.2026 की रात्रि लगभग 10 बजे वे दुकान बंद कर घर गए थे। घर में उन्होंने अपनी पेंट कमरे की खूंटी में टांग दी थी, जिसकी जेब में ₹15,000 नगद एवं वीवो कंपनी का मोबाइल फोन (कीमत ₹12,000) रखा हुआ था।
रात्रि में भोजन उपरांत वे परिवार सहित सो गए। अगली सुबह लगभग 06 बजे उठने पर उन्होंने देखा कि उनकी पेंट घर के आंगन में पड़ी हुई थी और उसमें रखा नगद एवं मोबाइल फोन किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया था।
पुलिस की कार्रवाई
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली जशपुर में बीएनएस की धारा 331(4) एवं 305 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
इसी दौरान पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि गाढ़ा टोली जशपुर निवासी संदिग्ध रोशन भारती चोरी का मोबाइल फोन बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी रोशन भारती (उम्र 23 वर्ष) को उसके घर से हिरासत में लिया।पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया वीवो कंपनी का मोबाइल फोन, ₹12,000 नगद, एवं चोरी की राशि से खरीदी गई ₹2,500 की सामग्री बरामद की गई। इस प्रकार कुल ₹26,500 मूल्य की सामग्री आरोपी के कब्जे से जप्त की गई।पुलिस पूछताछ में आरोपी द्वारा चोरी की घटना स्वीकार की गई। आरोपी आदतन चोर है तथा पूर्व में भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है।गिरफ्तारी एवं जेल पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर आरोपी रोशन भारती, निवासी गाढ़ा टोली जशपुर, थाना सिटी कोतवाली जशपुर, जिला जशपुर (छ.ग.) को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम की भूमिका
इस संपूर्ण कार्यवाही में
थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख,
उप निरीक्षक खोमराज ठाकुर,
आरक्षक उपेन्द्र सिंह, रामप्रताप यादव, राजकेश्वर सिंह,
नगर सैनिक थानेश्वर देशमुख एवं रवि डनसेना की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
एसएसपी का बयान
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि किराना व्यवसायी के घर हुई चोरी की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए अत्यंत प्रोफेशनल तरीके से सुलझाया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है तथा चोरी गया सामान भी बरामद कर लिया गया है।
ibnul khan
aditor-in-chief
JASHPUR TIMES
