छत्तीसगढ़जशपुरलोकल न्यूज़
Trending

जशपुर पुलिस का वार्षिक लेखा-जोखा जारी: अपराध नियंत्रण, बड़ी बरामदगी और संगठित अपराध पर कड़ा प्रहार

वर्ष 2025 में हत्या, लूट, चोरी, दुष्कर्म, साइबर ठगी और तस्करी मामलों में प्रभावी कार्रवाई, 92% प्रकरणों का निराकरण

जशपुर | जशपुर टाइम्स | 03 जनवरी 2026

जशपुर पुलिस ने वर्ष 2025 में जिले में की गई अपनी कार्यवाहियों का विस्तृत लेखा-जोखा जारी किया है। इस रिपोर्ट में अपराध नियंत्रण, संगठित अपराध, तस्करी, साइबर अपराध, सड़क सुरक्षा और जनसुरक्षा से जुड़े मामलों में पुलिस द्वारा की गई प्रभावी कार्रवाई को सामने रखा गया है। पुलिस के अनुसार वर्ष 2025 में जिले में कुल 2097 प्रथम सूचना पत्र (एफआईआर) दर्ज किए गए, जिनमें से 1931 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त वर्ष 2024 एवं पूर्व के लंबित 289 मामलों में से 231 का निराकरण किया गया। इस प्रकार कुल 2386 प्रकरणों में से 2162 मामलों का निराकरण कर 92.08 प्रतिशत सफलता दर प्राप्त की गई है।

हत्या, हत्या का प्रयास एवं गंभीर अपराध

वर्ष 2025 में जिले में हत्या के कुल 58 प्रकरण दर्ज हुए, जिनमें 53 मामलों का खुलासा करते हुए 66 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से 32 प्रकरण पारिवारिक विवाद से जुड़े रहे।
इसी प्रकार हत्या के प्रयास के 24 प्रकरण दर्ज किए गए, जिनमें 22 मामलों में 48 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। यह संख्या वर्ष 2024 (13) और वर्ष 2023 (15) की तुलना में अधिक रही।

चोरी, लूट एवं यौन अपराध

वर्ष 2025 में चोरी के 128 प्रकरण दर्ज किए गए, जिनमें 38 मामलों का खुलासा कर 99 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
लूट के 17 मामलों में से 14 मामलों का खुलासा करते हुए 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
वहीं दुष्कर्म के 154 प्रकरण दर्ज हुए, जिनमें 142 मामलों में 157 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। यह दर्शाता है कि पुलिस ने यौन अपराधों में त्वरित कार्रवाई को प्राथमिकता दी।

ऑपरेशन आघात व एनडीपीएस एक्ट

ऑपरेशन आघात के तहत कुल 266 प्रकरणों में लगभग 4 करोड़ रुपये मूल्य की 25,638 लीटर शराब एवं तस्करी में प्रयुक्त 11 वाहन (कीमत 88 लाख रुपये) जब्त किए गए। इनमें पंजाब से बिहार तस्करी कर ले जाए जा रहे ट्रकों से जब्त 3 करोड़ 51 लाख रुपये मूल्य की अंग्रेजी शराब भी शामिल है।
एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत 27 प्रकरणों में 45 आरोपियों से 2 करोड़ 21 लाख रुपये से अधिक का गांजा, कफ सिरप, डोडा चूरा एवं ब्राउन शुगर जब्त की गई।

सफेमा के तहत ऐतिहासिक कार्रवाई

जशपुर जिले में पहली बार सफेमा (SAFEMA) के तहत कार्रवाई करते हुए कुख्यात गांजा तस्करों की एक करोड़ से अधिक की संपत्ति एवं वाहन जब्त कर फ्रीज किए गए। यह कार्रवाई संगठित अपराध के विरुद्ध बड़ी सफलता मानी जा रही है।

ऑपरेशन मुस्कान व शंखनाद

ऑपरेशन मुस्कान के तहत 154 गुमशुदा बच्चों में से 146 बच्चों को सकुशल दस्तयाब किया गया।
ऑपरेशन शंखनाद के तहत गौ-तस्करी के मामलों में 144 प्रकरणों में 239 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1493 गौवंश एवं लगभग 3 करोड़ रुपये मूल्य के वाहन जब्त किए गए।

फरार आरोपियों पर शिकंजा

ऑपरेशन अंकुश के तहत 68 लंबे समय से फरार आरोपियों को विभिन्न राज्यों से गिरफ्तार किया गया, जिनमें 22 वर्षों से फरार लूट का आरोपी, हत्या एवं डकैती के आरोपी और करोड़ों की ठगी में शामिल आरोपी शामिल हैं।

साइबर अपराध व ठगी

वर्ष 2025 में साइबर ठगी एवं म्यूल अकाउंट के मामलों में कई अंतरराज्यीय गिरोहों का पर्दाफाश किया गया। लगभग 150 करोड़ रुपये की ठगी, 54 करोड़ रुपये की चिटफंड ठगी तथा 6 करोड़ रुपये की निवेश ठगी के मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

सड़क दुर्घटना व यातायात

वर्ष 2025 में 458 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें 310 लोगों की मृत्यु हुई। दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात जागरूकता, हेलमेट अभियान एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 20,150 प्रकरणों में कार्रवाई की गई।

2026 की कार्ययोजना

जशपुर पुलिस ने वर्ष 2026 के लिए सड़क दुर्घटना में मृत्यु दर कम करने, नशा मुक्ति, महिला एवं बाल सुरक्षा, साइबर अपराध नियंत्रण, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी तथा जनसहयोग से सुरक्षित समाज निर्माण को अपनी प्राथमिक कार्ययोजना में शामिल किया है।

ibnul khan

aditor-in-chief

jashpur times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!