जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पांच आरोपी गिरफ्तार, करोड़ों के माल की बरामदगी
रांची से गिरफ्तारी, रायपुर में पार्टी और ओडिशा में सोना बेचने का खुलासा टाटा हैरियर की सवारी

जशपुर | जशपुर टाइम्स | दिनांक: 09.01.2026
जशपुर पुलिस ने थाना नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम केराडीह, रैनीडांड में हुई लाखों रुपये की सनसनीखेज चोरी का खुलासा करते हुए अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस वारदात की मास्टरमाइंड भतीजी ही निकली, जिसने अपने बॉयफ्रेंड और अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने ही बड़े पिताजी के घर से चोरी की थी।
15 लाख नगद और सोने-चांदी के जेवरात समेत 51 लाख से अधिक की चोरी
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने घर से 15 लाख रुपये नगद और सोने की ज्वेलरी चोरी की थी। चोरी गए माल की कुल कीमत लगभग 51 लाख 82 हजार 300 रुपये आंकी गई है। चोरी की रकम से आरोपियों ने हरियर कार खरीदी, महंगी पार्टियां कीं और ऐशो-आराम की जिंदगी जी।
भतीजी ने ही रची साजिश, बॉयफ्रेंड के साथ दिया वारदात को अंजाम
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि प्रार्थिया की भतीजी मिनल निकुंज ने पहले छोटी-छोटी रकम निकालकर चोरी की शुरुआत की। बाद में लालच बढ़ने पर उसने अपने बॉयफ्रेंड अनिल प्रधान और अन्य साथियों के साथ मिलकर पूरा सूटकेस ही चोरी कर लिया, जिसमें नगद रुपये और सोने की बिस्किट व जेवरात थे।
🔹 रायपुर में पार्टी, झारखंड-ओडिशा तक फैला नेटवर्क
चोरी के बाद आरोपी रायपुर में विला बुक कर पार्टी करते रहे। बाद में सोने की बिस्किट बेचने के लिए राउरकेला (ओडिशा) गए। चोरी की रकम से करीब 25 लाख रुपये की हरियर कार भी खरीदी गई।
🔹 अब तक गिरफ्तार आरोपी
-
मिनल निकुंज (21 वर्ष) – ग्राम केराडीह, रैनीडांड
-
अनिल प्रधान (25 वर्ष) – ग्राम बासनताला, नारायणपुर
-
अभिषेक इंद्रवार (28 वर्ष) – गोरिया टोली, मनोरा
-
लंकेश्वर बड़ाईक (35 वर्ष) – कोंडरा, गुमला (झारखंड)
-
अलीशा भगत (29 वर्ष) – बाधर कोना, जशपुर
🔹 बरामदगी: कार, नकदी, सोना और मोबाइल फोन
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से:
-
01 हरियर कार
-
86,300 रुपये नगद
-
100, 50 और 20 ग्राम के सोने की बिस्किट
-
01 सोने का कड़ा, 01 मंगलसूत्र
-
01 आईफोन और 04 एंड्रॉयड मोबाइल फोन
बरामद किए हैं।
🔹 अन्य आरोपी फरार, तलाश जारी
पुलिस ने मामले से जुड़े अन्य फरार आरोपियों को भी चिन्हित कर लिया है। उनकी पता-साजी जारी है और शीघ्र गिरफ्तारी की बात कही गई है।
🔹 पुलिस टीम की अहम भूमिका
इस पूरे मामले के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी में साइबर सेल जशपुर, थाना नारायणपुर की टीम तथा पुलिस के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

ssp जशपुर
🔹 एसएसपी जशपुर का बयान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि नारायणपुर क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर 51 लाख रुपये से अधिक के माल की बरामदगी कर ली है। शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ibnul khan
editor-in-chief
जशपुर टाइम्स
अपराध, कानून और जनहित से जुड़ी हर बड़ी खबर —
जशपुर टाइम्स – सच सब तक पर






