अवैध धान परिवहन पर जशपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई, ट्रक व दो पिकअप से 149 क्विंटल धान जब्त
झारखंड से लाया जा रहा था धान, आरा चौकी क्षेत्र में केतार और बोकी से पकड़ाया; जब्त धान जिला प्रशासन को सौंपा गया

जशपुर जिले में अवैध धान परिवहन पर जशपुर पुलिस की लगातार पैनी नजर बनी हुई है। इसी कड़ी में चौकी आरा क्षेत्रांतर्गत पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक और दो पिकअप वाहनों से कुल 149 क्विंटल अवैध धान जब्त किया है। जब्त धान की अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख 42 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस ने समस्त जब्ती आगे की कार्रवाई हेतु जिला प्रशासन को सौंप दी है।
झारखंड से लाया जा रहा था धान, केतार और बोकी में पकड़ाया
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, चालू धान खरीदी सीजन के दौरान सीमावर्ती राज्यों से अवैध रूप से धान लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने की कोशिश करने वाले बिचौलियों पर पुलिस लगातार निगरानी रखे हुए है। इसी क्रम में गत दो दिवस में अलग-अलग कार्रवाई करते हुए यह सफलता मिली।
पहला मामला: ट्रक से 90 क्विंटल धान जब्त
दिनांक 10 जनवरी 2026 की रात्रि करीब 10 बजे, मुखबिर से सूचना मिली कि चौकी आरा अंतर्गत ग्राम केतार के पास एक ट्रक क्रमांक JH-01-GF-0332 में भारी मात्रा में धान लोड है, जिसे झारखंड से जशपुर लाया जा रहा है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने केतार पेट्रोल पंप के पास ट्रक को रोका। तलाशी लेने पर ट्रक में 290 बोरी में कुल 90 क्विंटल धान पाया गया।
पूछताछ में चालक ने अपना नाम गणेश यादव (33 वर्ष), निवासी ग्राम खुटगांव, थाना कुनकुरी बताया। धान परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज या मंडी टोकन प्रस्तुत नहीं किए जाने पर पुलिस ने ट्रक सहित धान जब्त कर जिला प्रशासन को सौंप दिया।
दूसरा मामला: दो पिकअप से 59 क्विंटल धान जब्त
इसी क्रम में दिनांक 11 जनवरी 2026 को शाम करीब 7 बजे, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम बोकी में घेराबंदी कर दो संदिग्ध पिकअप वाहन क्रमांक JH-07-H-0224 एवं JH-01-CV-2140 को रोका।
तलाशी के दौरान—
-
पिकअप क्रमांक JH-07-H-0224 से 66 बोरी में 30 क्विंटल धान
-
पिकअप क्रमांक JH-01-CV-2140 से 60 बोरी में 29 क्विंटल धान
बरामद किया गया।
वाहन चालकों ने अपना नाम क्रमशः शेखर यादव (26 वर्ष), निवासी मधुबनटोली, जशपुर तथा सजीत कुमार (25 वर्ष), निवासी पुरनानगर, जशपुर बताया और धान को झारखंड से लाकर जशपुर ले जाना स्वीकार किया। वैध दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर दोनों पिकअप सहित धान जब्त कर जिला प्रशासन को सौंप दिया गया।
दो दिनों में कुल 149 क्विंटल धान जब्त
इस प्रकार पुलिस ने एक ट्रक और दो पिकअप से कुल 416 बोरी में 149 क्विंटल अवैध धान पकड़कर कार्रवाई की है।
कार्रवाई में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी आरा सहायक उप निरीक्षक चंद्र प्रकाश त्रिपाठी,
प्रधान आरक्षक विद्यासागर पैंकरा एवं आरक्षक बेलसाजर कुजूर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
एसएसपी जशपुर का बयान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि-
अवैध धान परिवहन पर जशपुर पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। अब तक 2100 क्विंटल से अधिक अवैध धान पकड़ा जा चुका है। आरा क्षेत्र में पकड़े गए ट्रक और पिकअप से जब्त 149 क्विंटल धान को जिला प्रशासन को सौंपा गया है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा
ibnul khan
aditor-in-chief
जशपुर टाइम्स – सच सब तक






