जशपुरलोकल न्यूज़

डूमरबहार कृषि विज्ञान केंद्र में जंगली हाथी का आतंक, NH-43 पार कर बस्तियों तक पहुँच रहा हाथी

डूमरबहार स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में जंगली हाथी की लगातार मौजूदगी, ग्रामीणों की नींद उड़ी, वन विभाग अलर्ट

पत्थलगांव (जशपुर)।
कृषि विज्ञान केंद्र डूमरबहार में एक जंगली हाथी की लगातार मौजूदगी से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। आज का ही दिन है और अब तक हाथी को खदेड़कर जंगल की ओर वापस भेजने की कोशिशें जारी हैं। हाथी की गतिविधियों के चलते बनगांव, बेजगापारा, डूमरबहार, कुडकेल और शेखरपुर के ग्रामीणों को पूरी रात जागकर बितानी पड़ रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पत्थलगांव के डूमरबहार स्थित सैकड़ों एकड़ में फैले कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में यह जंगली हाथी बीते कई दिनों से बाउंड्री के भीतर आना-जाना और रुकना कर रहा है। शाम ढलते ही हाथी पास के जंगल से निकलकर नेशनल हाईवे-43 को पार करता है और बस्तियों की ओर बढ़ जाता है।

दो दिन पहले मुख्य लोहे का गेट तोड़ा

ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पूर्व हाथी ने फुटबॉल की तरह लात मारकर कई क्विंटल वजनी लोहे के मुख्य द्वार को क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई।

वन विभाग की टीम कर रही लगातार निगरानी

हाथी की गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के लिए वन विभाग की टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। टीम द्वारा फटाके फोड़कर और सायरन की आवाज़ के माध्यम से हाथी को खदेड़ते हुए जंगल की ओर भेजा जाता है, लेकिन अगली शाम फिर वही हाथी वापस लौट आता है। यह क्रम लगातार जारी है।

ibnul khan

editor-in-chief, jashpur times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!