चेटबा में गायत्री प्रज्ञापीठ का स्थापना दिवस श्रद्धा से संपन्न, अखंड जप व पांच कुंडीय महायज्ञ का आयोजन
8 जनवरी 1982 को हुई थी प्राण-प्रतिष्ठा, अखंड जप और पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ मनाया गया स्थापना दिवस

चेटबा (विकासखंड कांसाबेल), जिला जशपुर।
गायत्री प्रज्ञापीठ चेटबा का प्राण-प्रतिष्ठा स्थापना दिवस आज श्रद्धा, भक्ति और उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया। उल्लेखनीय है कि 18 जनवरी 1982 को परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के करकमलों द्वारा गायत्री प्रज्ञापीठ चेटबा की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न हुई थी। तभी से यह प्रज्ञापीठ मां गायत्री, परम पूज्य गुरुदेव एवं वंदनीय माताजी के सूक्ष्म संरक्षण में निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।

क्षेत्र के गायत्री परिजन समय-समय पर गायत्री यज्ञ, संस्कार एवं रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन कर परम पूज्य गुरुदेव के सप्त क्रांतिकारी आंदोलनों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। साथ ही गुरुदेव के विचारों को अखंड ज्योति पत्रिका एवं युग निर्माण योजना साहित्य के माध्यम से घर-घर तक पहुंचाया जा रहा है।
स्थापना दिवस के पावन अवसर पर अखंड जप एवं पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री जे. आर. यादव ने वर्ष 1982 से जुड़े ऐतिहासिक वृतांत को विस्तारपूर्वक उपस्थित परिजनों के समक्ष रखा। वहीं श्री सी. बी. पैंकरा ने गायत्री मिशन की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

गायत्री महायज्ञ का विधिवत कर्मकांड नीलेश्वरी सोरेन, मोगरा पैंकरा एवं सबीना पैंकरा की टीम द्वारा संपन्न कराया गया। कार्यक्रम के अंत में विकासखंड समन्वयक श्री प्रेम शंकर यादव ने समस्त गायत्री परिजनों को स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस पावन अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों गायत्री परिजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
ibnul khan
aditor-in-chief, jashpur times




