खेलजशपुरलोकल न्यूज़

बनगांव बी में शीतकालीन फुटबॉल प्रतियोगिता का रंगारंग समापन, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय रहे मुख्य अतिथि

बेजगापारा में आयोजित शीतकालीन फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में सराइटोला ने पेनल्टी शूटआउट में मठपहाड़ को हराया

बनगांव बी (पत्थलगांव)।
बनगांव बी के बेजगापारा में आयोजित शीतकालीन फुटबॉल प्रतियोगिता का शुक्रवार को उत्साह और खेल भावना के साथ रंगारंग समापन हुआ। समापन समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि श्री सालिक साय का आयोजन समिति एवं ग्रामवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने पारंपरिक आदिवासी वेशभूषा धारण कर स्थानीय गीतों और मांदर की थाप पर कर्मा नृत्य प्रस्तुत करते हुए मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें मंच तक लाया।

समारोह में सरपंच बनगांव बी श्रीमती कर्मिला भगत, सरपंच डूमर बहार श्री जगत तारानी मिंज, मंडी प्रभारी कृष्णा पैंकरा, उपसरपंच पुसरा बालेश्वर चक्रेश, सरपंच सराइटोला धनंजय तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अतिथि उपस्थित रहे।

फाइनल मुकाबला रहा रोमांचक

समापन अवसर पर सराइटोला एवं मठपहाड़ के मध्य फाइनल मुकाबला खेला गया। निर्धारित समय तक मैच बराबरी पर रहा, जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट के माध्यम से सराइटोला की टीम ने विजय हासिल करते हुए प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया।

मुख्य अतिथि ने की घोषणाएँ

खिलाड़ियों एवं उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय ने दोनों टीमों के खेल की सराहना करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
उन्होंने ग्रामवासियों की मांग पर सहमति जताते हुए बेजगापारा में सामुदायिक भवन निर्माण तथा बनगांव बी हाईयर सेकेंडरी स्कूल में अहाता निर्माण, साइकिल स्टैंड एवं बोरिंग की मांग पर शीघ्र स्वीकृति दिलाने का आश्वासन दिया।

बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे उपस्थित

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जोगेन्द्र भगत, नीलाम्बर यादव, मोहन खलखो, समियो खलखो, विमल यादव, धर्मपाल लकड़ा, असमत पैंकरा, संतोष पैंकरा, यूनुस खान, मंगल साय, अमृत किशोर, भीम राम खलखो, जावेद गोलू इमरान, धर्मपाल भगत, रामलाल खलखो, सुशीला कुजूर, तनिष लकड़ा, संतु लकड़ा, जीवन्ती कुजूर, अरुण लकड़ा, समीर, विजय अनूप, विष्णु, सुखदेव, किशोर कुजूर सहित सैकड़ों ग्रामवासी एवं खेल प्रेमी दर्शक मौजूद रहे।

ग्रामीण क्षेत्र में खेलों को विशेष महत्व दिया जाता है और इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ युवाओं में खेल भावना और अनुशासन को बढ़ावा देती हैं।

इबनुल खान 

एडिटर-इन-चीफ 

जशपुर टाइम्स – सच सब तक 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!