Operation Shankhnaad: जशपुर पुलिस ने 10 गौवंश छुड़ाए, एक गौ तस्कर गिरफ्तार
ऑपरेशन शंखनाद के तहत गौ तस्करों पर बड़ी कार्रवाई

जशपुर | 15 दिसंबर 2025
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में गौ तस्करी के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन शंखनाद के तहत जशपुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना आस्ता क्षेत्रांतर्गत पुलिस ने तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 10 नग गौवंशों को सुरक्षित मुक्त कराते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 15.12.25 को प्रातः लगभग 05:00 बजे थाना आस्ता पुलिस को ग्रामीणों से पुख्ता सूचना मिली कि एक सफेद रंग की पिकअप वाहन क्रमांक JH-01-EY-1099 में गौवंशों को भरकर हर्राडीपा मार्ग से होते हुए लोहरदगा (झारखंड) की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ग्राम हर्राडीपा के पास नाकाबंदी की।नाकाबंदी के दौरान पुलिस को देखकर संदिग्ध पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। एक आरोपी जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया, जबकि वाहन में बैठे व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम सलमान खान (उम्र 26 वर्ष), निवासी ग्राम साईं टांगर टोली, थाना लोदाम, जिला जशपुर (छ.ग.) बताया।पुलिस द्वारा पिकअप की तलाशी लेने पर त्रिपाल से ढंके हुए 10 नग गौवंश बरामद किए गए। आरोपी से वैध दस्तावेज मांगे जाने पर वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह गौवंशों को एक अन्य व्यक्ति के साथ लोहरदगा (झारखंड) ले जा रहा था।पुलिस ने सभी 10 गौवंशों को सकुशल बरामद कर लिया है तथा आरोपी सलमान खान की निशानदेही पर फरार आरोपी को भी चिन्हित कर लिया गया है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पता-साजी जारी है।थाना आस्ता में आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम, 2004 की धारा 4, 6 व 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन JH-01-EY-1099 को भी जप्त किया गया है।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी आस्ता उप निरीक्षक अशोक कुमार यादव, प्रधान आरक्षक संदीप एक्का, मनोहर एक्का, आरक्षक अनिल भगत, शरद भगत एवं अरुण तिग्गा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि गौ तस्करी के विरुद्ध जशपुर पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी है। इस तरह के अपराधों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
-ibnul khan
Aditor in chief jashpur times




