जशपुरलोकल न्यूज़

धारा 379 के मामले में फरार मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, भेजा गया जेल

कांसाबेल थाना क्षेत्र के बाइक चोरी केस में फरार आरोपी गिरफ्तार

जशपुर।
जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन अंकुश के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो वर्ष से फरार चल रहे मोटरसाइकिल चोर रितिक कुमार पैंकरा को बरटोली, जशपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। यह मामला थाना कांसाबेल क्षेत्रांतर्गत वर्ष 2023 में हुई मोटरसाइकिल चोरी से संबंधित है।

वर्ष 2023 में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर कांसाबेल क्षेत्र में एक घर के सामने खड़ी यामाहा मोटरसाइकिल चोरी की थी। इस संबंध में थाना कांसाबेल में भारतीय दंड संहिता की धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस ने उसी वर्ष चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि मुख्य आरोपी रितिक कुमार पैंकरा घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था।

गिरफ्तार आरोपी का नाम रितिक कुमार पैंकरा, उम्र 21 वर्ष, निवासी बरटोली, भागलपुर, जशपुर, थाना सिटी कोतवाली जशपुर, जिला जशपुर (छत्तीसगढ़) है।

मामले का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 28 जुलाई 2023 को थाना कांसाबेल क्षेत्रांतर्गत प्रार्थी विक्की गुप्ता, जो पटवारी के रूप में कार्यरत हैं और गंझू कॉलोनी कांसाबेल में किराए के मकान में रहते थे, ने थाना कांसाबेल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 27 जुलाई 2023 की रात लगभग 10 बजे वह अपने काम से लौटकर अपनी यामाहा मोटरसाइकिल क्रमांक OD-02-S-2211 को घर के बाहर खड़ा कर अंदर चले गए थे। सुबह उठने पर मोटरसाइकिल वहां नहीं मिली। आसपास तलाश करने के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला, जिससे चोरी की आशंका हुई।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कांसाबेल में धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। जांच के दौरान पुलिस ने वर्ष 2023 में ही दो आरोपियों विशाल भगत (22 वर्ष, निवासी तपकरा बाधरकोना) और विनोद विश्वकर्मा (22 वर्ष, निवासी भागलपुर जशपुर) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली थी। मामले का तीसरा आरोपी रितिक कुमार पैंकरा फरार था।

लगातार पतासाजी के दौरान पुलिस को मुखबिर एवं तकनीकी टीम से सूचना मिली कि फरार आरोपी रितिक कुमार पैंकरा सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्र के बरटोली भागलपुर स्थित अपने घर पर मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके घर की घेराबंदी कर उसे हिरासत में ले लिया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि 27 जुलाई 2023 को वह अपने साथियों के साथ चोरी की नीयत से कांसाबेल गया था और रात्रि में एक घर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल का हैंडल तोड़कर चोरी कर ले गया था।

अपराध स्वीकार करने एवं पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपी रितिक कुमार पैंकरा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कांसाबेल उप निरीक्षक सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक इग्नेशियूस, आरक्षक सुभाष चंद्र बोस, विनोद तिर्की एवं नगर सैनिक रवि डनसेना की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

एसएसपी जशपुर का बयान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि कांसाबेल क्षेत्र में दो वर्ष पूर्व हुई मोटरसाइकिल चोरी के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन अंकुश निरंतर जारी रहेगा।

IBNUL KHAN

EDITOR IN CHIEF JASHPUR TIMES

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!