संन्ना: ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठीं विधायक रायमुनि भगत, प्रशासन अलर्ट
ग्रामीणों के आक्रोश के बीच विधायक का सख्त रुख, तत्काल अतिक्रमण हटाने की मांग

जशपुर/संन्ना।
जशपुर जिले के संन्ना क्षेत्र से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण के विरोध में धरने पर बैठे ग्रामीणों के समर्थन में जशपुर की भाजपा विधायक रायमुनि भगत स्वयं धरने पर बैठ गईं, जिससे पूरे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति द्वारा ग्रामीणों की सार्वजनिक हित की जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर लिया गया है। इतना ही नहीं, मौके पर धड़ल्ले से निर्माण कार्य भी कराया जा रहा है, जिसका ग्रामीणों के साथ-साथ पंचायत ने भी कड़ा विरोध किया है।
बताया जा रहा है कि अतिक्रमणकर्ता ने सार्वजनिक नलकूप तक को अपने कब्जे में ले लिया है।मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार और बगीचा एसडीएम द्वारा निर्माण पर स्थगन आदेश जारी किया गया था, इसके बावजूद निर्माण कार्य लगातार जारी रहने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।इसी क्रम में जब भाजपा विधायक रायमुनि भगत संन्ना पहुँचीं, तो आक्रोशित ग्रामीणों ने उन्हें घेरकर पूरी स्थिति से अवगत कराया। ग्रामीणों की बात सुनने के बाद विधायक ने मौके पर ही ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठकर चौपाल लगाई और अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटाने की मांग करते हुए प्रशासन के प्रति कड़ी नाराजगी जाहिर की।विधायक के इस कदम के बाद पूरे प्रशासनिक महकमे में खलबली मची हुई है, और मामले को लेकर उच्च स्तर पर हलचल तेज हो गई है।
ibnul khan
aditor-in-chief jashpur times




