फर्जी वर्दी, झूठी पहचान और नौकरी का झांसा, जशपुर में सामने आया बड़ा ठगी मामला
फर्जी वर्दी, झूठी पहचान और नौकरी का झांसा, जशपुर में सामने आया बड़ा ठगी मामला

जशपुर।
फर्जी रूप से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का जवान बनकर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने वर्दी पहनकर खुद को सशस्त्र बल का सिपाही बताया और दो महिलाओं को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो लाख रुपये की ठगी की थी।मामला थाना सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्र का है। आरोपी की पहचान पुन्नी लाल अनंत (27 वर्ष), निवासी ग्राम टाडा दर्रीकापा, थाना कोटा, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। आरोपी जशपुर में किराए के मकान में रहकर आस-पड़ोस के लोगों को खुद को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का जवान बताता था और वर्दी पहनकर कलेक्ट्रेट परिसर में घूमता था।दिनांक 08 दिसंबर 2025 को प्रार्थिया सीमा बाई (39 वर्ष), निवासी झरगांव, चौकी सोनक्यारी ने थाना सिटी कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 28 अगस्त 2025 को कलेक्ट्रेट परिसर जशपुर में उसकी मुलाकात पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति से हुई। आरोपी ने खुद को प्रभावशाली बताते हुए मत्स्य विभाग में नौकरी दिलाने का भरोसा दिया और चार लाख रुपये की मांग की। झांसे में आकर प्रार्थिया ने आरोपी को दो लाख रुपये दे दिए। इसके अलावा आरोपी ने प्रार्थिया की भतीजी को भी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसके शैक्षणिक व पहचान संबंधी दस्तावेज अपने पास रख लिए।बाद में प्रार्थिया को पता चला कि आरोपी कोई पुलिसकर्मी नहीं है और उसने वर्दी पहनकर धोखाधड़ी की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना सिटी कोतवाली जशपुर में आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(2) व 318(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।घटना के बाद से फरार आरोपी को मुखबिर की सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने बिलासपुर जिले के थाना कोटा अंतर्गत उसके गृह ग्राम से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से नौकरी दिलाने के नाम पर लिए गए मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज जब्त किए हैंपर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार भगत एवं आरक्षक विनोद तिर्की की महत्वपूर्ण भूमिका रही

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि फर्जी वर्दी पहनकर नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई है और मामले में आगे की विवेचना जारी है।
ibnul khan
ediror in chief jashpur times




